Breaking News

समिति ने वृद्धाश्रम में सदस्यों के साथ मनाई दीपावली

– सामग्री का वितरण का बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद
– वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ खुशियां साझा करते समिति के पदाधिकारी।
फतेहपुर। विगत वर्षों की भांति दीपोत्सव के पूर्व भिटौरा रोड जमालपुर मवइया वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को रविवार को दीपोत्सव पर्व की सौगात दी। समिति के पदाधिकारियों ने वृद्धजनों के बीच पहुंचकर बुजुर्गों के साथ दिवाली की खुशी साझा की। जहां एक तरफ पूरा देश दिवाली की खुशियां मनाने को तैयार हैं तो वहीं भोजन जन सेवा समिति पिछले कई दिनों से निरंतर गरीब असहाय निराश्रित तबके के परिवार एवं उनके बच्चों को चयनित कर त्योहार सामग्री दिया जा रहा हैं। ऐसे लोगों के बीच समिति इस उद्देश्य से खुशियां बांटने का प्रयास कर रही है कि इस दिवाली कोई घर त्योंहार सामग्री बिना सूना न हो। जिसके क्रम मंे टीम वृद्धजन आवास पहुँची तो वृद्धजनों ने पहुंचे अतिथियों का राधे राधे कर अभिवादन किया तत्पश्चात समिति के सदस्यों ने समस्त वृद्धजनों एवं वृद्धजन आवास की रसोइया सहित कर्मचारियों को भी दीवाली खाद्य सामग्री में लईया, गट्टा, पट्टी, मोमबत्ती का वितरण वृद्धजनों में किया। साथ ही यूट्यूबर अंशू मौर्या द्वारा भी बुजुर्गों को मिठाई का डिब्बा, ब्लैंकेट, बिस्कुट, नमकीन दिया गया। वृद्धजनों ने त्योहार सामग्री का पैकेट पाकर भोजन जन सेवा समिति की टीम व पहुंचे अतिथियों को खूब ढेर सारा स्नेह और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर कुमार शेखर, सागर कुमार, अंकित वर्मा, नरेश गुप्ता, यूट्यूब वाले बाबा अंशु मौर्या, अनिरुद्ध मौर्य, महेंद्र मौर्या, मनीष केसरवानी, करन कुमार, यतीश रायजादा, रामेंद्र सिंह, शैलेश साहू, अंकिता, साधना चौरसिया, मोहिनी साहू, शिवांशु चौरसिया, वृद्धाश्रम की अधीक्षिका नीतू वर्मा, अशोक यादव आदि रहे।

About SaniyaFTP

Check Also

चौदह दिसंबर को नगर में निकलेगी डोली यात्रा

– बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों को दिया अंतिम रूप – बैठक करते संगठनों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *