अगर आप दोस्त बनाने के लिए ऑनलाइन डेटिंग एप का सहारा लेते हैं, तो सावधान होने की जरूरत है। पानीपत में 2 बच्चों का पिता ऐसे ही एप से एक गे (समलैंगिक पुरुष) के संपर्क में आया। उसे पानीपत बुलाकर कई बार अननेचुरल संबंध बनाए। कुछ दिन बाद पता चला कि वह HIV संक्रमित हो गया है। इस केस से सिविल अस्पताल के एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (ART) सेंटर के डॉक्टर और काउंसलर भी हैरान हैं। उनका कहना है कि मेल टू मेल संबंध बनाने से HIV संक्रमण फैलने का हर महीने औसतन 1 केस आ रहा है। ऑनलाइन डेटिंग एप से जुड़ कर संक्रमण होने का यह पहला केस है। काउंसलिंग के दौरान पीड़ित ने बताया कि उसने ऑनलाइन डेटिंग एप टिंडर पर ‘गे’ से दोस्ती की। उसके बाद असुरक्षित यौन संबंध बनाए। कई बार एप से ‘गे’ को बुलाया। कुछ समय बाद उसे डायरिया की शिकायत हुई, जो ठीक नहीं हो रही थी। निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने HIV का टेस्ट किया तो पता लगा कि वह इस वायरस का शिकार हो चुका है। इसके बाद सरकारी अस्पताल के एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (ART) सेंटर में मरीज को ट्रांसफर किया गया, जहां उसका उपचार और काउंसिलिंग चल रही है।
सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, पीड़ित ने क्या बताया…
- दो बच्चों का पिता है पीड़ित: 38 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि वह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। उसने अपनी फेसबुक वॉल पर एक विज्ञापन देखा था, जिसमें उसने एक डेटिंग एप पर मेल टू मेल पर्सन को अपनी शारीरिक इच्छाओं की पूर्ति करने के लिए अपने पास बुलाने संबंधित सामग्री देखी।
- विज्ञापन से एप डाउनलोड किया: इसके बाद उसने विज्ञापन पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर उस डेटिंग एप टिंडर को डाउनलोड किया। जहां उसका उक्त ID वाले यूजर से संपर्क किया। इसके बाद दोनों ने बातचीत कर मिलने का प्लान बना लिया। इसके बाद दोनों निर्धारित जगह पर मिले और असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाए।
- टेस्ट में पाया गया HIV: पीड़ित ने बताया कि ऐसा उन्होंने एक नहीं, बल्कि कई बार किया। दोनों कई बार मिले। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसने युवक के अलावा अपनी महिला मित्र के साथ भी असुरक्षित यौन संबंध बनाए। कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। काफी इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हुआ। इसके बाद डॉक्टरों ने उसका HIV टेस्ट किया, जिसमें वह संक्रमित मिला।
- संक्रमित होने के बाद लोगों से की अपील: पीड़ित ने सभी से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अपनी पत्नी, लाइफ पार्टनर के अलावा बाहर किसी के साथ भी कभी भी संबंध न बनाए। बाहर संबंध बनाते वक्त हमेशा सुरक्षित संबंध बनाने को ही प्राथमिकता देनी चाहिए।
अब पढ़िए आर्ट सेंटर काउंसलर की 2 बातें..
- टिंडर एप का पीड़ित से सुनकर पता लगा: इस बारे में ART सेंटर के काउंसलर रविंद्र ने कहा कि हर महीने एक ऐसा केस ऐसा मिल ही जाता है, जिसमें मेल टू मेल संबंध बनाने से संक्रमण फैला हो। प्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने से कहीं ज्यादा अप्राकृतिक संबंध बनाना खतरनाक होता है। टिंडर एप के जरिए व्यक्ति उससे मिला, इस बात के बारे में हमें उसकी काउंसिलिंग के दौरान ही पता लगा।
- पानीपत में रोजाना 2 से 3 केस नए आ रहे: काउंसलर रविंद्र ने आगे बताया कि पानीपत में HIV के रोजाना 2 से 3 नए केस आ रहे हैं। इसमें अधिकांश का कारण असुरक्षित संबंध बनाना है। सभी से अपील है कि कोई भी इस तरह की डेटिंग एप के झांसे में न आएं। यहां खासतौर से नाम बदलकर आपको व्यक्ति मिलते हैं, जिनके झांसे में आने से लोग एचआईवी जैसे खतरनाक वायरस का शिकार हो जाते हैं।
News Wani
