Breaking News

“बहन-बेटियों की बातों को किया नजरअंदाज, गुस्साए पिता ने अपने बेटे को उतारा मौत के घाट”

बिजनौर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक पिता ने ही अपने ही हाथों अपनी बिगडैल औलाद की गला घोंटकर हत्या कर दी है. आरोप है कि बेटा अपने ही घर में खुद की बहन-बेटियों से ही संबंध बनाता था और विरोध करने पर मारपीट करता था. तंग आकर पिता ने अपने दो दोस्तों को बुलाया और बेटे को बैठाकर समझाने की कोशिश की. फिर भी बेटा मानने को तैयार नहीं हुआ तो गुस्से में पिता ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद खुद थाने जाकर उसकी हत्या का मुकदमा भी दर्ज करा दिया. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच करते हुए घटना का खुलासा कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक मामला बिजनौर स्योहारा थाना क्षेत्र में बुढेरन गांव का है. यहां एक हफ्ते पहले 9 अक्टूबर को आम के बाग में प्लास्टिक के बोरे में लाश मिली थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश की पहचान इसी गांव में रहने वाले सलमान पुत्र नफीस के रूप में कराई. लाश मिलने के बाद उसके पिता नफीस ने पुलिस में तहरीर देते हुए अपने गांव के ही नदीम और उसके भाई वकील पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने भी तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. दोनों आरोपी भाइयों से पूछताछ की, लेकिन वे निर्दोष पाए गए.

इस क्लू से खुलासे तक पहुंची पुलिस

पुलिस की जांच में पुलिस को शुरू से ही कुछ खटक रहा था. दरअसल, कुछ समय पहले पुलिस ने सलमान को पाक्सो एक्ट में अरेस्ट कर जेल भेजा था. इस मामले में वह हाल में जमानत पर बाहर आया था. उसके खिलाफ छेडछाड, रेप, पॉक्सो एक्ट के तीन मुकदमें अदालत में विचाराधीन है. इन तीनों वारदातों को वह अपने घर में ही अंजाम दिया था. इसलिए शक की सुई भी उसके घर में ही जाकर अटक रही थी. यही नहीं, उसकी मौत का दुख भी उसके घर के किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर नजर नहीं आ रहा था. इससे पुलिस को संदेह हो गया कि वारदात घर के ही किसी व्यक्ति ने अंजाम दिया है.

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने संदेह के आधार पर नफीस और उसके परिवार के लोगों से पूछताछ की. काफी कुरेदने पर घर की महिलाओं ने बताया कि वह ना केवल बिगडैल था, बल्कि चरित्र हीन भी था. वह घर में ही बहन बेटियों से संबंध बनाता था. विरोध करने पर मारपीट भी करता था. इस इनपुट के बाद पुलिस ने सलमान के पिता नफीस से पूछताछ की तो वह टूट गया. उसने बताया कि उसकी हरकतों से वह परेशान हो चुका था. ऐसे में उसने अपने दोस्तों शमशाद और महावीर को बुलाया और सलमान को बैठाकर समझाने की कोशिश की. लेकिन सुधरने के बजाय उल्टा वह मारपीट पर उतर आया. ऐसे में गुस्से में उन तीनों ने उसका गला घोंट दिया.

About NW-Editor

Check Also

“गली में घटा हैवानियत का दृश्य: लड़की का रास्ता रोका, फिर की घिनौनी हरकत —ऐसा हुआ पर्दाफ़श”

  बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नजीबाबाद में एक किशोर ने एक नाबालिग लड़की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *