Breaking News

“खड़गे का कर्नाटक CM विवाद पर बयान: ‘सोनिया, राहुल और मैं सुलझाएंगे’, शिवकुमार का CM की कुर्सी खरीदते AI वीडियो भी वायरल”

कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि पार्टी हाईकमान इस समस्या को सुलझा लेंगे, जरूरत पड़ने पर मध्यस्थता भी करेंगे। उन्होंने  कहा,

वहां की जनता ही बता सकती है कि सरकार कैसा काम कर रही है। लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि में राहुल गांधी, सोनिया गांधी एक साथ बैठकर इस पर चर्चा करेंगे।

इधर, कर्नाटक बीजेपी ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का AI वीडियो जारी किया। इसमें शिवकुमार लैपटॉप में ऑनलाइन मुख्यमंत्री कुर्सी खरीद रहे हैं, लेकिन जैसे ही वह इसे कार्ट में जोड़ते हैं, स्क्रीन पर “आउट ऑफ स्टॉक” लिखा आता है। साथ ही कैप्शन में लिखा- “DK शिवकुमार अभी।” उधर, कर्नाटक कांग्रेस के कई विधायकों ने कहा है कि नेतृत्व बदलने की अटकलों से जो भ्रम पैदा हुआ है, उसे जल्द खत्म किया जाए, नहीं तो पार्टी की छवि को बड़ा नुकसान हो सकता है।बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने डीके शिवकुमार का AI वीडियो मंगलवार को अपने आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट किया था। - Dainik Bhaskar

राहुल ने डीके को इंतजार करने को कहा

रिपोर्ट में दावा किया है कि पिछले एक हफ्ते से शिवकुमार राहुल गांधी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद राहुल गांधी ने वाट्सएप मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था- “कृपया प्रतीक्षा करें, मैं कॉल करूंगा।” इस पर बुधवार को शिवकुमार ने कहा- अगर जरूरत हुई तो मैं हाईकमान से समय मांगूंगा। मुझे 4 एमएलसी सीटों के उम्मीदवार तय करने हैं। इसके साथ ही मैं कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) ट्रस्ट और पार्टी की संपत्तियों के पुनर्गठन पर भी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करना चाहता हूं।

कांग्रेस विधायक बोले- शिवकुमार 200% मुख्यमंत्री बनेंगे

  • रमणागारा के विधायक इकबाल हुसैन ने कहा- हाईकमान जैसा फैसला करेगा, वे सब उसका पालन करेंगे। उन्होंने दावा किया कि 100% नहीं, बल्कि 200% शिवकुमार ही जल्द मुख्यमंत्री बनेंगे।
  • मैदूर के विधायक केएम उदय ने बताया- विधायकों ने हाईकमान से मंत्रिमंडल विस्तार में नए और युवा चेहरों को मौका देने की मांग रखी है। उन्हें संकेत मिला है कि इस पर विचार किया जाएगा।
  • मगड़ी के विधायक एचसी बालकृष्ण ने कहा- किसे मुख्यमंत्री बनाना है, यह मुद्दा नहीं, लेकिन मौजूदा हालात पार्टी के लिए ठीक नहीं हैं, इसलिए हाईकमान को तुरंत कदम उठाना चाहिए।

    शिवकुमार बोले- मुख्यमंत्री बदलाव 4-5 लोगों के बीच की सीक्रेट डील

    इधर मंगलवार को एक ही दिन में कांग्रेस अध्यक्ष, कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बयान आए थे। डिप्टी सीएम और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा- मैं मुख्यमंत्री बदलाव पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहूंगा, यह हम 4-5 लोगों के बीच की सीक्रेट डील है।

    वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पार्टी हाईकमान को इस पूरे भ्रम पर अंतिम फैसला लेना चाहिए, ताकि यह मुद्दा खत्म हो सके। साथ ही कहा कि अगर हाईकमान सीएम बदलने को लेकर कोई फैसला लेता है तो वे उसका पालन करेंगे। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- कर्नाटक में नेतृत्व बदलने से जुड़े मुद्दों पर सार्वजनिक मंच पर चर्चा नहीं की जा सकती। राहुल से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा- पार्टी अध्यक्ष कहीं भी चर्चा नहीं करते। अगर मुलाकात होती है, तो वहीं बात होगी।

    पिछले एक हफ्ते के 2 बड़े घटनाक्रम…

    • शिवकुमार के समर्थन में कुछ विधायक 23 नवंबर को दिल्ली गए थे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वे हाईकमान से मिलकर शिवकुमार को सीएम बनाने की मांग रखना चाहते हैं।
    • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु में थे, लेकिन शिवकुमार उनसे मिले नहीं थे। हालांकि मंगलवार को शिवकुमार खड़गे को एयरपोर्ट तक छोड़ने गए।

    20 नवंबर: 2.5 साल पूरे होने पर बढ़ी खींचतान

    कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का 20 नवंबर को 2.5 साल का कार्यकाल पूरा हुआ है। अब सत्ता संतुलन को लेकर बयानबाजी जारी है। कुछ विधायक जो डिप्टी CM डीके शिवकुमार के समर्थक माने जाते हैं, वे दिल्ली जाकर खड़गे से मिले थे। हालांकि शिवकुमार ने ऐसे किसी कार्यक्रम की जानकारी होने से इनकार किया। सूत्रों के मुताबिक सिद्धारमैया कैबिनेट फेरबदल के पक्ष में हैं। जबकि शिवकुमार चाहते हैं कि पार्टी पहले नेतृत्व परिवर्तन पर फैसला करे। पार्टी के अंदरूनी हलको में यह भी माना जा रहा है कि यदि हाई कमान कैबिनेट विस्तार को मंजूरी देता है, तो इससे सिद्धारमैया के पूरे कार्यकाल (5 साल) तक टिके रहने का संकेत मिल सकता है, जो शिवकुमार की सीएम बनने की संभावनाओं को कम कर देगा।

About NW-Editor

Check Also

“कुणाल कामरा का RSS पर आपत्तिजनक फोटो से मचा बवाल, BJP ने कार्रवाई की उठाई मांग”

कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *