कुरुक्षेत्र. ठंड से बचने के लिए पांच लोगों ने कमरे में अंगीठी जलाई और फिर उससे बनी गैस से सभी की मौत हो गई. मामला हरियाणा के कुरुक्षेत्र का है. यहां पर एक निमार्णधीन होटल में काम करने के लिए आए उत्तर प्रदेश के पांच पेंटरों को मौत हो गई. पुलिस ने पांचों के शवों को कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र में पिपली रोड पर मौजूद होटल स्टर्लिंग रिसोर्ट की यह घटना है. बताया जा रहा है कि स्टर्लिंग रिसोर्ट का काम चल रहा था. यहां पर रात के समय एक कमरे में रंग रोगन करने वाली पांच मजदूर सोए हुए थे. सभी ने ठंड से बचने के लिए अंगीठी कमरे में जलाई थी. मंगलवार सुबह जब ये सभी पांच लोग कमरे से बाहर नहीं निकले तो होटल स्टाफ ने खिड़की से अंदर झांककर देखा.
इस बीच शोर शराब करने के बाद भी कोई हरकत नहीं हुई तो पुलिस को बुलाया गया. मौके पर एसएचओ सिटी दिनेश राणा, सेक्टर 7 चौकी इंचार्ज कमल के अलावा, फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के ठेकेदार ने लेबर को पेंट के लिए लगाया था. रात को सभी कमरे में सोए थे. सर्दियों के मौसम में अक्सर रात को सोते समय कमरे में अंगीठी जलाने की वजह से मौतें होती हैं. अंगीठी में कोयला जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस पैदा होती है जो बेहद ज़हरीली होती है. इस गैस की वजह से ऑक्सीजन की कमी हो जाती है औऱ फिर लोगों की मौत हो जाती है. गैस अधिक होने से दिमाग और शरीर को ऑक्सीजन नहीं मिलती और फिम दम घुट जाता है.
News Wani
