उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक किसान अचानक से दुनिया का सबसे अमीर किसान बन गया. उसके अकाउंट में एक बड़ी रकम दिखने लगी, जिसे देख वह खुद भी हैरान रह गया. दरअसल, हाथरस के सादाबाद तहसील के रहने वाले एक किसान अजीत कुमार आज कुछ समय के लिए बैंक की टेक्निकल कमी के कारण अरबपति बन गए. उनके एयरटेल पेमेंट बैंक खाते में अचानक 1,00,13,56,00,00,01,39,54,2100,23,56,00,00,39 रुपये आ गए, जिसे देखकर वह हैरान रह गए.
किसान अजीत कुमार ने बताया कि एक दिन पहले उनके खाते से 1800 रुपए की धोखाधड़ी हुई थी और अगले ही दिन अचानक खाते में इतने ज्यादा पैसे शो होने लगे. फ्रॉड का शिकार होने के डर से उन्होंने तुरंत कोतवाली सादाबाद में शिकायत दर्ज कराई. साथ ही साइबर सेल में भी ऑनलाइन शिकायत की. किसान के पास सिर्फ आठ बीघा जमीन है और वह खेती-बाड़ी का काम करता है. वहीं केनरा बैंक के मैनेजर दीपांशु ने इस मामले को लेकर कहा कि इतनी बड़ी रकम किसी खाते में आना मुमकिन नहीं है. यह एक टेक्निकल गड़बड़ी हो सकती है.