Breaking News

दीदी के एक शब्द ने भाई को बना दिया कातिल, पांच गोलियों में खत्म किया रिश्ता!

 

हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव बड़वासनी में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. यहां एक युवक ने अपनी बड़ी बहन को पांच गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. मृतका की पहचान प्रीति के रूप में हुई है. जबकि, आरोपी उसका भाई परमजीत है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. जानकारी के मुताबिक, प्रीति की शादी करीब चार साल पहले पानीपत के गांव छाजू गढ़ी में हुई थी और उसका एक बेटा भी है. लेकिन पिछले एक महीने से वह अपने मायके बड़वासनी गांव में रह रही थी.

मंगलवार दोपहर किसी बात को लेकर प्रीति और परमजीत के बीच झगड़ा हो गया. बहस इतनी बढ़ गई कि प्रीति खुद को बचाने के लिए गली में भागी, लेकिन पीछे से उसके भाई ने उस पर गोलियां बरसा दीं. प्रीति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, सदर थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया. इस वारदात पर डीसीपी कुशाल सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच घरेलू कलह चल रहा था. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. गांव में इस हत्याकांड के बाद मातम पसरा हुआ है और लोग घटना से स्तब्ध हैं.

About NW-Editor

Check Also

“झज्जर में स्कूल वैन हादसा: बर्थडे से 12 दिन पहले बुझ गई मासूम की जिंदगी, छात्रों की मौत”

झज्जर: हरियाणा के झज्जर में शुक्रवार को टायर फटने से प्रा‌इवेट स्कूल की वैन बेकाबू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *