अमृतपुर, फर्रूखाबाद। थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम पिथनापुर निवासी 18 वर्षीय मोहन सक्सेना की शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार शाम को थाना कादरी गेट क्षेत्र में पांचाल घाट के पास हुआ, जब वह अपने पारिवारिक भाई शनि सक्सेना के साथ बाइक से घर लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक शहर में काम के सिलसिले में आए थे और काम खत्म होने के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे। तभी पांचाल घाट के पास एक टेंपो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल एंबुलेंस से लोहिया जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मोहन की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
परिजन मोहन को मसेनी स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक को पुनः लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर मनोज पांडे ने शुक्रवार सुबह 8:29 बजे उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पांचाल घाट चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतक मोहन आठ भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। उसकी असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मां ममता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर है।