– बैठक में भाग लेते अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी।
बिंदकी, फतेहपुर। पिछले कई दिनों से अधिवक्ता संघ के नेतृत्व में चली आ रही अधिवक्ताओं की हड़ताल सभी मांग पूरी होने के बाद समाप्त हो गई। इसकी घोषणा की पहले अधिवक्ता संघ ने सभी अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक की। काफी देर चली बैठक के बाद हड़ताल वापस लेने की घोषणा की गई। जिसमे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारियों ने सभी मांग मान लिया है इसलिए हड़ताल समाप्त की जा रही है। बताते चलें कि कस्बे के तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ की विभिन्न मांगों को लेकर अधिवक्ता कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल में थे। इसी को लेकर कस्बे के तहसील के अधिवक्ता सभागार कक्ष में अधिवक्ता संघ व अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई। लगभग दो घंटे तक चली बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिकारियों द्वारा सभी मांग पूरी कर देने के बाद यह हड़ताल वापस ली जा रही है। अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि अब अधिवक्ता यथावत अपना कार्य शुरू करेंगे। इस मौके पर तहसील महामंत्री लक्ष्मी सिंह गौतम के अलावा अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर यादव, सुरेश चंद तिवारी, ज्ञानेंद्र सिंह गौतम, नरेंद्र प्रसाद मिश्रा, सुरेश सिंह चौहान, रामकरण सिंह, सुशील बाजपेई, जय नारायण सिंह, महेंद्र सिंह यादव, अधिवक्ता प्रेम बाबू गुप्ता, अश्वनी मिश्रा, कल्याण सिंह यादव, अशोक सिंह भदौरिया, नवाब हुसैन, सूर्यपाल, प्रदीप वर्मा, प्रतिभा पटेल सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
