फतेहपुर। प्रोविट फोर्ट टीएनबीसी सीजन 2 के पांचवें दिन का पहला मुकाबला आदर्श स्ट्राइकर्स और आरएस वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक तपस्वी रहे, जिन्हें भाजपा जिला उपाध्यक्ष/चेयरमैन विजय द स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. ज्ञानेन्द्र सचान ज्ञानू एवं महासचिव सुशील सिंह चंदेल द्वारा प्रतीक चिह्न और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आर बी सिंह, राजू पांडेय, सुरेश शिवहरे, अंकुर त्रिवेदी, रोहित सिंह, अनुराग शुक्ला, आशीष शुक्ला, गणेश मिश्रा, प्रतीक कुमार, पंकज गुप्ता, देवेंद्र द्विवेदी, राहुल दीक्षित, संतोष गुप्ता, अभिलाष गुप्ता, राजन श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, सम्राट गौतम, दिनेश गुप्ता एडवोकेट, श्याम सलोने तिवारी, अतर सिंह, पंकज पासवान, अमित पांडेय, मनोज कुमार, आकाश शुक्ला सहित हजारों खेल प्रेमी मौजूद रहे। टॉस जीतकर आदर्श स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 14 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए। जवाब में आरएस वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन ज्ञानेंद्र उमराव की शानदार 17 गेंदों में 27 रनों की जुझारू पारी की बदौलत आरएस वॉरियर्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए ज्ञानेंद्र उमराव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
