Breaking News

“नेपाल में गुस्साई भीड़ का कहर: वित्त मंत्री को सड़क पर घेरकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बरसे लात-घूंसे”

नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठी युवाओं की आवाज अब हिंसक रूप ले चुकी है. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में जमकर उत्पात मचाया. इसी दौरान गुस्साई भीड़ ने वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उन पर लात-घूसे बरसाए.

आंदोलन ने सरकार की नींव हिला दी है. पहले गृह मंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल और जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव ने इस्तीफा दिया. हालात बिगड़ने के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी पद छोड़ दिया. इससे साफ है कि जनाक्रोश को दबाना अब सरकार के लिए नामुमकिन हो चुका है.

विष्णुप्रसाद पौडेल नेपाल के एक बड़े नेता हैं. वह कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (यूएमएल) के उपाध्यक्ष हैं. पौडेल हाल ही में तृतीय दहल मंत्रिमंडल में उपप्रधानमंत्री और वित्त मंत्री रहे. इससे पहले भी वे कई बार अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वे 2021 में उपप्रधानमंत्री रहे और गृह मंत्रालय, उद्योग मंत्रालय, जल मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय भी देख चुके हैं. वित्त मंत्रालय उन्होंने दो बार (2020-21 और 2015-16) संभाला है. जल मंत्रालय की ज़िम्मेदारी उन्होंने 1994-99, 2008-09 और 2021 में भी निभाई थी.

गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्रियों पुष्प कमल दहल प्रचंड और शेर बहादुर देउबा के घरों को भी निशाना बनाया गया. गृहमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के आवासों पर भी आगजनी की गई. सरकार की ओर से कड़े कदम उठाए गए, लेकिन हालात काबू से बाहर हैं. पुलिस की गोलीबारी में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल बताए जा रहे हैं.

About NW-Editor

Check Also

”15 दिन के बेटे को फ्रीजर में रखकर सोई मां, कारण जान लोगो के उड़े होश”

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *