बांदा । केन जल आरती विधि विधान के साथ संपन्न की गई। जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में भूरागढ़ क्षेत्र के केन घाट पर प्रत्येक मंगलवार की भांति इस बार भी श्रद्धालुओं ने केन जल आरती संपन्न की। इस दौरान कार्यक्रम के पश्चात सभी को आगामी होली पर्व की बधाईयां प्रेषित की गईं। उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी एवं मुंह मीठा कराया। समिति के जिलाध्यक्ष एवं गंगा समग्र के जिला संयोजक महेश कुमार प्रजापति ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि होली पर्व को सभी शकुशल एक दूसरे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाए एवं पानी को फालतू बर्बाद न करें। कार्यक्रम में आम जनमानस को पानी के महत्व को बताते हुए इसे बर्बाद न करने की अपील की गई, साथ ही केन मां को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने के लिए एक दूसरे का सहयोग देने के लिए सहमति जताई गई, जिससे सभी लोग मिलकर इस कार्य को और बेहतर बनाएंगे। इस दौरान कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मातृशक्ति पार्वती गुप्ता जिला अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ दीपक शुक्ला आरती देवी पुष्पा देवी रीना कश्यप विनीता कौशल किरण सेठी शिवानी सिंह गौतम वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक कुमार त्रिपाठी जीतू जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला उपाध्यक्ष आलोक प्रजापति प्रेमचंद गुप्ता नगर अध्यक्ष बृजकिशोर द्विवेदी नगर उपाध्यक्ष रामकरण पाल जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति सहित तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु लोग उपस्थित रहे।
