– शिविर में पंजीयन करवाते दिव्यांग।
खागा, फतेहपुर। नगर पंचायत हथगाम में दिव्यांगजन के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह यादव ने किया। शिविर में दिव्यांग लाभार्थियों की जांच कर उनकी समस्याओं को समझा और उनके लिए जरूरी सहायता उपलब्ध कराने हेतु सूची तैयार की गई। सुबह से ही बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शिविर स्थल पर पहुंचने लगे, जिससे शिविर में खासी भीड़ देखने को मिली। इस आयोजन में नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ अधिशासी अधिकारी कुंवर गौरव सिंह भी मौजूद रहे। जिन्होंने शिविर की व्यवस्था और संचालन का जायजा लिया। शिविर में नगर पंचायत के अन्य प्रमुख कर्मचारी अश्वनी अग्निहोत्री, मनोज सिंह, खुशनूर व महेंद्र यादव भी उपस्थित रहे। जिन्होंने लाभार्थियों की सुविधा और व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया। शिविर के दौरान दिव्यांगजनों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार किए गए। अधिकारीगण ने यह भी आश्वासन दिया कि पात्र लाभार्थियों को शीघ्र ही आवश्यक उपकरण, पेंशन एवं अन्य सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से दिव्यांगजनों के जीवन को सरल और सम्मानजनक बनाना है। उन्होंने शिविर में आए सभी लाभार्थियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन उनकी हरसंभव सहायता करेगा। यह शिविर मानवीय सेवा और संवेदनशील प्रशासन का एक सशक्त विकास में सहायक होगा।
