फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल के नेतृत्व में जिला मंत्री मनोज मिश्रा ने शनि मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान आने जाने वाले यात्रियों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया तो वहीं नेशनल हाईवे पर जिओ पेट्रोल पंप के सामने भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें तमाम महाकुंभ प्रयागराज को जाने वाले यात्रियों को भंडारे में प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस दौरान मनोज मिश्रा ने बताया की किसी भी श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े लिहाजा जो भी यात्री नेशनल हाईवे से प्रयागराज की ओर जा रहा है उन्हें रोक-रोक कर हलुआ का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान देसी घी का हलुआ खाकर लोगों ने कहा की हलुआ का प्रसाद खाकर आत्मा तृप्त हो गई। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन भी जो ड्यूटी पर मुस्तैद रहा उनको भी जिला मंत्री मनोज मिश्रा ने भंडारे में अपने हाथों से प्रसाद ग्रहण कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद का आनंद लिया।
