Breaking News

धार में किसानों का महाप्रदर्शन—हाईवे पर डटे 5 हजार किसान, MSP को लेकर हल्ला बोल

मध्यप्रदेश के 4 जिले बड़वानी, धार, खरगोन और खंडवा जिले के किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों ने धार के खलघाट में नेशनल हाईवे-52 पर चक्काजाम कर दिया है। कुछ किसान सड़क के बीचोंबीच पेड़ रखकर उस पर बैठ गए हैं। मौके पर पुलिस अधिकारियों समेत 400 का बल तैनात है। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और कर्जमाफी समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि पिछले 5 महीने में हमने सरकार को कई आवेदन दिए, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जब तक मांगे पूरी नहीं होती, उठेंगे नहीं। जिस फोरलेन पर सोमवार सुबह से किसान आंदोलन कर रहे हैं। उसकी एक लेन से पुलिस ने ट्रैफिक शुरू कर दिया, जिससे किसान नाराज हो गए और वाहनों के सामने आकर खड़े हो गए। इसके बाद पुलिस ने वाहनों को वापस लौटाना शुरू कर दिया। दोपहर करीब 12.15 बजे किसानों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। इसके एक घंटे बाद बीच में पेड़ रख दिया।

किसान आंदोलन की तस्वीरें…

किसान नेशनल हाईवे पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए।
किसान नेशनल हाईवे पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए।
बड़ी संख्या में किसान आंदोलन में पहुंच रहे हैं, उनके बैठने के लिए कारपेट बिछाई गई।
बड़ी संख्या में किसान आंदोलन में पहुंच रहे हैं, उनके बैठने के लिए कारपेट बिछाई गई।
पुलिस अधिकारी लगातार किसान नेताओं से बात कर समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारी लगातार किसान नेताओं से बात कर समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस प्रशासन ड्रोन की मदद से किसान आंदोलन पर नजर रख रहा है।
पुलिस प्रशासन ड्रोन की मदद से किसान आंदोलन पर नजर रख रहा है।

किसानों के प्रदर्शन की बड़ी बातें…

  • किसान महासंघ के पदाधिकारियों ने गांव-गांव जाकर किसानों को आंदोलन में पहुंचने की अपील की थी। अपील अभी जारी है।
  • किसान महासंघ के प्रतिनिधियों और कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना के बीच भोपाल में शनिवार को हुई चर्चा बेनतीजा रही।
  • मंत्री ने CM के घर में शादी का हवाला देते हुए आंदोलन स्थगित करने का अनुरोध किया, लेकिन किसानों ने मना कर दिया।
  • फोरलेन की एक लेन से पुलिस ने ट्रैफिक शुरू किया तो किसान नाराज हो गए और वाहनों के सामने आकर खड़े हो गए।
  • निमाड़ क्षेत्र के चार जिलों के किसान ट्रैक्टरों से पहुंचे हैं। संगठन ने और बड़ी संख्या में किसानों के आने की संभावना जताई है।
  • संगठन ने किसानों से कंबल, दो जोड़ी कपड़े, आटा, दाल, लकड़ी और कंडे साथ लाने का आग्रह किया है। आंदोलन लंबा चल सकता है।

About NW-Editor

Check Also

“कटा हुआ सांप भी निकला ज़हरीला: मरते-मरते युवती को दो बार डंसा, कुछ ही मिनटों में हुई दर्दनाक मौत”

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *