Breaking News

अवागढ़ में धूमधाम से मनाया गया मुनिसुव्रतनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव

 

अवागढ़:- श्री दिगम्बर जैन कोठी नसिया जी मंदिर में अतिशयकारी श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि जैन धर्म के बीसवें तीर्थंकर श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक प्रति वर्ष वैशाख कृष्ण दशमी को अतिशयकारी श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ जिनालय अवागढ़ में जैन श्रद्धालु अत्यंत हर्षोल्लास से मनाते हैं। आज के दिवस पर सर्वप्रथम अतिशयकारी श्री जी का अभिषेक जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा किया गया, तदुपरान्त श्री जी की शान्तिधारा का सौभाग्य विपनेश कुमार प्रिंस जैन एवं राजीव कुमार परमिल जैन सेठी को प्राप्त हुआ। इसके साथ ही श्री जी की पालकी यात्रा गाजे बाजे के साथ कोठी नसिया जी के प्रांगण में समस्त श्रद्धालुओं द्वारा निकाली गई। जिसमें समस्त श्रद्धालु श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान के जयकारे लगाते हुए पालकी को लेकर चल रहे थे। सांयकालीन कार्यक्रमों में श्री जी की भव्य मंगलमय आरती के साथ 48 दीपकों के साथ श्री भक्ताम्बर पाठ का आयोजन भी किया गया। इस अवसर तरुण कुमार जैन इलेक्ट्रिकल, चैतन्य जैन लालजी, पवन कुमार जैन पौण्डरी, अविनाश चन्द्र जैन, परमिल जैन सेठी, प्रिंस जैन, अंकुश जैन, विशाल जैन, प्रशान्त जैन लब्बू, नमन जैन, पीयूष जैन, अनुज जैन, मेजर जैन, श्रीमती सुमन जैन, सुनीता जैन, प्रियंका जैन, मिथलेश जैन, बेबी जैन, विनीता जैन आदि उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

नगर निगम बना राजनीति का अखाड़ा, पार्षदों ने आज फिर कराया मुंडन।

  फ़िरोज़ाबाद पार्षद पति पंकज यादव एवं भाजपा पार्षद मुनेंद्र यादव ने कराया मुंडन, भाजपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *