व्हाइट हाउस से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. व्हाइट हाउस के एक हिस्से पर बुलडोजर चलाया गया है. दरअसल, एक प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार, सोमवार को निर्माण कर्मियों ने व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग (पूर्वी भाग) के एक हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया है. यह काम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई बॉलरूम (भव्य आयोजन हॉल) बनाने के प्रोजेक्ट का हिस्सा है.
व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में तोड़फोड़ का काम 20 अक्टूबर 2025 को शुरू हुआ, जब निर्माणकर्मी और खुदाई मशीनें (excavators) छत, प्रवेश द्वार और खिड़कियों सहित इमारत के कुछ हिस्सों को गिराते हुए देखे गए. द वॉशिंगटन पोस्ट और सीएनएन समेत कई मीडिया संस्थानों द्वारा साझा की गई तस्वीरों में ईस्ट विंग की बाहरी दीवारों और अंदरूनी हिस्सों को हटाते हुए देखा जा सकता है.
News Wani
