लखीमपुर-शारदानगर मार्ग पर तेज रफ्तार निजी बस ने शनिवार की सुबह गांव खैइया के निकट बाइक में टक्कर मार दी। थाना फूलबेहड़ के गांव लठिया निवासी अवधेश कुमार अपनी पत्नी मीना देवी, परिवार की गीता देवी को बैठकर बाइक से लखीमपुर एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बाइक पर अवधेश का पुत्र रोहित भी सवार था। सभी गांव खैइया के पास पहुंचे थे। इसी बीच सामने से यात्रियों को लेकर आ रही निजी यात्री मिनी बस ने बाइक में टक्कर मार दी।
घटना में तीनों की मौत हो गई, जबकि रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद चालक तेज रफ्तार से बस समेत भाग निकला। दुर्घटना के बाद तमाम लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पाकर थाना फूलबेहड़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि बस की तलाश की जा रही है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से परिवार में मचा कोहराम जिसने हादसा सुना वहीं परिवार वालों के साथ ही मौके की तरफ दौड़ पड़ा। दंपति समेत तीन की मौत से गांव लठिया में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।