मुरादाबाद जिले में एक युवक ने पत्नी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। युवक ने जान देने से पहले वीडियो भी बनाया। जानकारी के अनुसार, मृतक संदीप कुमार के छोटे भाई मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि संदीप स्कूल वैन चालक थे। शाम को वह चाऊमीन, मोमोज का ठेला भी लगाते थे। संदीप की शादी 15 साल पहले मूंढापांडे थाना क्षेत्र के वीरपुर बरियर गांव निवासी नीलम मसीही से हुई थी। दंपती की दो बेटियां किट्टू और इनाया हैं। मनीष ने बताया कि करीब आठ माह से संदीप का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। बृहस्पतिवार को नीलम के फूफा रॉकी ने उसे अपने घर मिशन कंपाउंड में एक कार्यक्रम में बुलाया था। वहां संदीप की पत्नी और उसके मायके वाले भी थे। मनीष का आरोप है कि संदीप के साथ वहां मारपीट की गई और बेइज्जत किया गया। रात करीब 10:30 बजे संदीप घर लौटे और पहली मंजिल पर चले गए।
मनीष, उसके पिता सुरेश कुमार और मां मिथलेश नीचे थीं। कुछ देर बाद जब छत से कुछ गिरने की आवाज आई तो परिजन छत पर पहुंचे। कमरे में संदीप बिजली के तार के सहारे पंखे से लटका हुआ था। मनीष के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए और संदीप को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक संदीप कुमार के छोटे भाई मनीष कुमार ने बताया कि उनके भाई संदीप अपनी पत्नी नीलम और बच्चों को बहुत प्यार करते थे। घर परिवार चलाने में कोई आर्थिक कमी न रहे, इसके लिए दिन में स्कूल वैन चलाते और शाम से लेकर रात तक चाऊमीन और मोमोज बेचते थे। भाभी ने भाई को धोखा दिया। मनीष का आरोप है कि आठ माह पहले संदीप ने भाभी का मोबाइल चेक किया तो देखा कि एक लड़की के नाम से सेव नंबर पर चैटिंग थी, जिसमें कुछ फोटो भी थे।
संदीप ने पूछताछ की तो पत्नी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद संदीप ने उस नंबर की डिटेल निकलवा ली थी। जिससे पता चला कि यह नंबर किसी जतिन नाम के व्यक्ति का है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। संदीप ने उसके मायके में शिकायत की तो ससुराल वालों ने संदीप को ही बुरा-भला कहा। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच के बाद मोबाइल कब्जे में ले लिया। शुक्रवार शाम को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी लटकने से मौत की पुष्टि हुई। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि युवक द्वारा आत्महत्या से पहले बनाया गया वीडियो भी जांच में शामिल कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर मृतक की पत्नी नीलम समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वीडियो में संदीप ने पत्नी के साथ अपने ससुर, साली, पत्नी के फूफा-बुआ व एक अन्य युवक पर आरोप लगाए हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।