– किसानों की शिकायतों का करें त्वरित निस्तारण
– किसान दिवस में अधिकारियों ने शासन की योजनाओं की दी जानकारी
किसान दिवस में भाग लेते सीडीओ पवन कुमार मीना व अन्य।
फतेहपुर। किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह ने बैठक का संचालन करते हुए गत बैठक में आयी शिकायतों के अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराते हुए शासन की लाभार्थी परख योजनाओं की जानकारी दी गयी।
बैठक में भाकियू के हथगाम ब्लाक अध्यक्ष रविशंकर मौर्य ने हथगांव ब्लाक की सभी समितियों में उर्वरक की उपलब्धता कराने, रामगंगा कैनाल में जलापूर्ति कराने एवं हथगांव के पलिया पावर हाउस की डबल ग्रुप की विद्युत आपूर्ति कराये जाने की मांग की। सीडीओ ने अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता व जिला कृषि अधिकारी को प्रकरण की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। इसी तरह ग्राम भाऊपुर पोस्ट मौहार निवासी रज्जन सिंह ने भाऊपुर मुस्तकिल में ग्राम साई को जोडने वाले पुराने रास्ते को बनवाये जाने की मांग की। सीडीओ ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी मलवा को जाँच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में उपस्थित गन्ना उत्पादन करने वाले कृषकों ने जनपद में गन्ना अधिकारी की तैनाती कराये जाने एवं धाता क्षेत्र में गन्ना की क्रय केन्द्र को खोले जाने की मांग की। सीडीओ ने उप कृषि निदेशक को उक्त के सम्बन्ध में कृषकों से मांग पत्र प्राप्त कर उच्चाधिकारियों को इस संबंध में उचित कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए। सीडीओ ने निर्देशित किया कि उर्वरकों का वितरण कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की निगरानी में कराया जाये। अधिक रेट में उर्वरक विक्रय, कृषकों को कैशामेमों न देने एवं अन्य उत्पादों की टैगिंग के शिकायत की पुष्टि होने पर सम्बन्धित उर्वरक विक्रेताओं के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। सीडीओ ने किसान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषकों द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापरक निस्तारण मौके पर जाकर करें। जिन शिकायतों का निराकरण तत्काल संभव नहीं है उनमें एक टाइम निर्धारित कर कृषकों को अवगत कराकर निर्धारित समय सीमा के अन्दर शिकायतों का निराकरण करायें। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, ई०ई०सी०, उद्यान निरीक्षक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत प्रथम, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत द्वितीय, सहायक अभियन्ता, विद्युत कार्यशाला, सहायक अभियन्ता, विद्युत भण्डार, गृह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई व निचली गंगा नहर, डॉ जितेन्द्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक, डा० साधना वैश्य, कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र फतेहपुर, गन्ना पर्यवेक्षक, जिला प्रबन्धक, फसल बीमा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं रणविजय सिंह, लोकनाथ पाण्डेय, बजरंग सिंह सहित अन्य कृषकगण उपस्थित हुए।
