फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट और अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने शनिवार को ईद उल फितर और रामनवमी को देखते हुए शहर में साफ-सफाई और व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने शीतला मंदिर और ईदगाह में जाकर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मंदिरों और मस्जिदों में साफ-सफाई व्यवस्था को स्वयं जाकर देखें और सुपरवाइजरों के भरोसे न रहें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुसार हर जगह पानी के टैंकर खड़े कर दिए जाएं। उन्होंने सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए कि वे स्वयं जाकर सभी मंदिरों और मस्जिदों में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के कई पार्षद, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने शहर की साफ-सफाई और व्यवस्था को लेकर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने शहर के नागरिकों से अपील की कि वे ईद उल फितर और रामनवमी के त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाये।
