मऊ जनपद शिक्षा क्षेत्र कोपागंज के कन्यारीपुर स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कन्यारीपुर के छात्रो को युग्मन कार्यक्रम के तहत शैक्षिक भ्रमण पर बृहस्पतिवार को पारामुबारकपूर के श्री भृगुनाथ इण्टर कालेज को हरी झंडी दिखाकर सत्यम पाण्डेय SI,एवं हीरालाल SI कोपागंज के द्वारा रवानगी की गई। इस शैक्षिक भ्रमण को खण्ड शिक्षा अधिकारी ओ पी तिवारी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य मंगल कामना ब्यक्त की शैक्षिक भ्रमण हेतु शकील अहमद. संजय कुमार मास्टर, राजीव कुमार बैरागी, प्रियंका यादव, श्वेता राय, सत्यप्रकाश यादव, सीमा, पुनम, ज्ञान्ती और मंजू आदि अनेक विद्यालय के अध्यापक गण गए और इसका उद्देश्य युग्मन विद्यालयों के बीच एकेडमिक एवं सह पाठ्यचर्चा संबधित गतिविघियों विचारों दृष्टिकोण तकनीकि पहचान के साथ ही उनकी सर्वश्रेष्ठ प्रभावो को साझा करने के उद्देश्य यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है लर्निंग और ग्रूप लर्निंग के लिए वातावरण प्रदान कर सीखने की प्रकिया को गतिशीलता एवं प्रभावी मंच उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर पीएम कंम्पोजीट विद्यालय कन्यारीपुर के प्रधानाचार्य शकील अहमद, सजंय कुमार, राजीव कुमार बैरागी, सत्यप्रकाश यादव, श्वेता राय, प्रियंका यादव.,सीमा, पूनम और ज्ञान्ती और मंजू आदि अनेक अभिभावक गण भी मौजूद रहे।
