फतेहपुर। स्वर्गीय विजय बहादुर वर्मा एवं स्वर्गीय लीला तिवारी पूर्व सभासद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सीपीएस 11 और महमूदपुर 11 के बीच खेला गया। जिसमें जबरदस्त टक्कर के साथ सुपर ओवर का मैच खेला गया। जिसमें महबूदपुर 11 के खिलाड़ी शिवम और आंसू ने एक ओवर में 18 रन बनाए इसके साथ ही सीपीएस के खिलाड़ी मात्र 10 रन बना पाए जिससे यह मैच महमूदपुर 11 ने जीत लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल, पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने विजयी टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभासद विनय तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल द्वारा मैच का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान अभिषेक शुक्ला, विक्रम चंदेल, स्वरूप राज सिंह जूली, शादाब अहमद,संजय श्रीवास्तव, अतीश पासवान, अमित शिवहरे, विपिन तिवारी, सूर्य प्रकाश मिश्रा, धीरू, शिवम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
