प्राइमरी विद्यालय अस्ती में चला स्वच्छता ही सेवा अभियान

– बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिला किया जागरूक
– रेलवे स्टेशन में पालिका कर्मियों ने चलाया सफाई अभियान
– कार्यक्रम में भाग लेते विद्यालय के बच्चे व पालिका कर्मी।
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद एवं आईटीसी मिशन सुनहरा के संयुक्त सहयोग से वार्ड नंबर 16 अस्ती के प्राइमरी स्कूल में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया। जिसमें सफाई एवं खाद्य निरीक्षक केआर चंद्राकर, डीपीएम संजय सिंह, प्रधानाध्यापक आसिया फारुकी, स्वच्छता दूत रांशु, अखिलेश कुमार, सफाई नायक व अन्य स्कूल स्टाफ समेत बच्चों को स्वच्छता शपथ, सोर्स सेग्रीगेशन, होम के लिए जागरूक किया गया। उन्हे समझाया गया कि कूड़े को किस तरह अलग-अलग करना है। गीला व सूखा कूड़ा क्या है और कूड़े से होने वाली हानि और लाभ के बारे में बताया गया। उधर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड नं0 7 हरिहरगंज में सार्वजनिक रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्वच्छता शपथ, सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सफाई एवं खाद्य निरीक्षक केआर चंद्राकर, डीपीएम संजय सिंह, सभासद, वार्ड स्वच्छता समिति, सफाई नायक, स्वच्छता दूत रांशु, अखिलेश कुमार और आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोगी सभी नगर ने मिलकर श्रद्धा और श्रमदान से स्वच्छता का अद्भुत उदाहरण दिया। जिससे स्थानी नागरिकों की भागीदारी और भी सशक्त हो सके।

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *