बांदा।कांग्रेस कार्यालय स्टेशन रोड बांदा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बतलाते दें कि ग्राम घुरौंडा निवासी गजेन्द्र त्रिपाठी जी का बीमारी के चलते निधन हो गया है
स्व0 श्री त्रिपाठी जी महुआ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर काम कर चुके हैं उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना की इसी क्रम में विजली खेडा निवासी संदीप कुमार पुत्र रमेश कुमार के निधन पर श्रद्धांजलि देकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना की गई श्रद्धांजलि अर्पित करने में शहर अध्यक्ष अफसाना शाह ,संकटा प्रसाद त्रिपाठी पवन देवी कोरी बी लाल डा0 के पी सेन अंतम सिंह पप्पू शब्बीर सौदागर शिव बली सिंह बलबीर सिंह हरिश्चंद्र बाजपेई सुखदेव कृष्ण कुमार नत्थू सेन सम्मिलित हुए
