– श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग
-श्रमायुक्त से वार्ता करते जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी।
फतेहपुर। पंजीकृत श्रमिकों को लाभकारी योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायत पर जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी श्रमिकों के साथ श्रम विभाग के कार्यालय पहुंचे जहां श्रमायुक्त का घेराव करते हुए सभी श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग की। बताते चलें कि जमरावां वार्ड क्षेत्र में रजिस्टर्ड श्रमिकों को लाभकारी योजना के अंतर्गत मातृत्व शिशु योजना के तहत 55000, विवाह अनुदान हेतु 50000 तथा नए रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत कार्यालय की ओर से परेशान किया जा रहा है। साथ ही नवीनीकरण में मोबाइल नंबर व आधार नंबर लगाने की समस्या भी आ रही है। जिस पर जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी ने श्रमिकों के साथ श्रम विभाग के आयुक्त लालाराम का घेराव कर सरकार की लाभकारी योजनाओं में फैले भ्रष्टाचार व श्रमिकों को सीधा लाभ न दिए जाने पर अभिलंब सभी को लाभ दिलाने का कार्य किया। यह भी कहा कि यदि श्रमिकों के कार्य में किसी कर्मचारी द्वारा परेशान किया जाएगा व लेबर इंस्पेक्टर द्वारा सुविधा शुल्क मांगी गई तो इसकी शिकायत संबंधित विभाग के मंत्री के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जाएगी।
