-विश्व टीकाकरण सप्ताह चलेगा 24 अप्रैल से 10 मई के मध्य
-चिन्हित बच्चों का किट के माध्यम से की जाएगी फाइलेरिया की जांच
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की जनपद स्तरीय जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम एवं विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान छूट बच्चों को प्रतिरक्षित किए जाने हेतु विश्व टीकाकरण सप्ताह दिनांक 24 अप्रैल 2025 से 10 मई 2025 के मध्य चलाया जाएगा। जिसमें विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर टीकाकरण से वंचित बच्चों को प्रतिरक्षित किए जाने के साथ डिप्थीरिया के बढ़ते हुए केसों के दृष्टिगत अभियान संचालित कर 10 वर्ष 16 वर्ष की आयु के बच्चों को डिप्थीरिया कंटेनिंग वैक्सीन लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के बारे में विद्यालयों में बच्चों को जागरुक कर उनका टीकाकरण किया जाएगा। इसके जागरूकता के लिए अभिभावकों को भी टीकाकरण से संबंधित जानकारियां दी जाएगी। जिसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम इस अभियान में अपना पूरा सहयोग करेंगे। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जनपद में फाइलेरिया की जांच किट द्वारा कक्षा एक तथा दो के बच्चों का दिनांक 01 मई से 20 मई तक जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया की जांच के लिए सरकारी, प्राइवेट, एनजीओ तथा मदरसों से बच्चों का चयन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सिंह ने बताया कि टीकाकरण में लगे समस्त संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा सभी डॉक्टर अपने कार्यों के दायित्वों को समझें ईमानदारी से कार्य करें तभी अपने जनपद का प्रदेश में बेहतर लेवल का प्रमाण मिल पाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टीकाकरण हेतु जारी कार्ड को अभिभावक सुरक्षित रखें जिससे समय-समय पर टीकाकरण के समय कार्ड के माध्यम से नियमित टीकाकरण किया जा सके। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विकास खण्डों की प्रगति खराब है, उन विकास खण्डों से संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करें। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सिंह, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।