फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के सिविल लाइन सभासद विनय कुमार तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें इन लोगों ने 15 सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से उठाया और कहा कि नगर पालिका परिषद फतेहपुर को प्राप्त होने वाले 2025-26 वित्तीय वर्ष की अवस्थापना निधि एवं 15 वां वित्त से नगर पालिका क्षेत्र में निर्माण कार्य कराया जाना जनहित के लिए आवश्यक है। जिसमें सिविल लाइन बुलेट चौराहा से शास्त्री चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट कैंपस तक नाला निर्माण कराया जाए। वार्ड नंबर 2 आवास विकास में बिंदकी बस स्टॉप रोड से आरपी सिंह से होते हुए रिंकू लोहारी के घर तक आरसीसी रोड बनवाई जाए। रामगंज पक्का तालाब में कामता प्रसाद के घर से मुकेश द्विवेदी के घर तक नाली व सड़क निर्माण कार्य कराया जाए। वार्ड नंबर 11 नासिरपीर में शकुन नगर में अतुल यादव के घर से शिवप्रसाद साहू के घर तक आरसीसी रोड व नाली निर्माण कराया जाए। आबू नगर में साई सिटी से राम प्रकाश फौजी के घर तक आरसीसी रोड व नाली निर्माण कराया जाए सहित अन्य वार्डों की समस्याएं उठाई गई और जल्द से जल्द इन कार्यों को कराए जाने की भी मांग की गई। इस अवसर पर सभासद संजय श्रीवास्तव, पुष्पराज पटेल, अतीश पासवान, ऋतिक पाल, गुड्डू यादव, संतोष पटेल, श्यामू जायसवाल, नीरज सिंह, उदय लोधी, दीपक मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

News Wani