Breaking News

नशे में धुत्त कार सवार ने ली लड़की जान!

गुजरात के वडोदरा में तेज रफ्तार कार ने 3 टू-व्हीलरों को पीछे से टक्कर मारी। हादसे में 37 साल की महिला हेमाली पटेल की मौत हो गई। 7 अन्य घायल हैं, इनमें एक बच्चा भी शामिल है। घटना 13 मार्च की रात 12.30 बजे करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद सर्किल के पास हुई। पूरा हादसा CCTV में कैद हुआ। 100-120 KMPH की रफ्तार में चल रही कार ने अपने आगे चल रहे वाहनों को टक्कर मारी। हेमाली को कई फीट तक घसीटा। इसके बाद कार रुक गई। मौके पर मौजूद लोग कार के पास पहुंचे और वीडियो बनाने लगे। क्षतिग्रस्त हुई कार में 2 युवक सवार थे। वीडियो में नजर आ रहा है कि कार से निकला एक युवक अपना मुंह छिपाते हुए कार चला रहे युवक की ओर इशारा करता है…कहता है- मैंने कुछ नहीं किया, उसने किया। कार चला रहा युवक बाहर निकलते है जोरों से चिल्लाता है- Another Round (एक और चक्कर)…!

निकिता-निकिता, ओम नम शिवाय. पुलिस ने आरोपी कार चालक रक्षित रवीश चौरसिया (20) और उसके बगल में बैठे प्रांशु चौहान को गिरफ्तार किया है। दोनों लॉ स्टूडेंट्स हैं। रक्षित MS यूनिवर्सिटी और प्रांशु पारुल यूनिवर्सिटी का छात्र है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमाली अपने पति और कुछ जानने वाले लोगों के साथ अहमदाबाद से वडोदरा आई हुई थीं। उन्होंने यहां होली की शॉपिंग भी की थी। इसके बाद सभी साथ में वापस लौट रहे थे। तभी हादसा हुआ। वडोदरा के डीसीपी ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की जांच के लिए बल्ड सैंपल लिए हैं। रेपिड टेस्ट में पता चला है कि दोनों ने होलिका दहन के दिन ड्रग्स लिया था। मेडिकल टेस्ट कराया गया है। रिपोर्ट जल्द सामने आएगी। फॉक्सवैगन वर्टस कार (GJ06RA6879) उसके दोस्त प्रांशु चौहान के पिता की थी। एक्सीडेंट के समय प्रांशू उसके बगल की सीट पर बैठा हुआ था। आरटीओ में यह कार डायोन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड है।

घटना के दौरान ड्राइविंग कर रहे रक्षित चौरसिया ने बताया- हम किशन वाड़ी गधेड़ा मार्केट से निजामपुरा जा रहे थे। हम लोग होलिका दहन मनाने के लिए मेरे दोस्त के घर पर मिले। जहां से हम मेरे कमरे की ओर चल पड़े। मेरा दोस्त मुझे कमरे तक छोड़ने आ रहा था। इस समय कार धीमी गति से चल रही थी। मैं ऑटोमेटिक कार चलाना नहीं जानता। कार ऑटोमेटिक और स्पोर्ट्स मोड में थी। इसी दौरान अचानक दुर्घटना हुई और एयरबैग खुल गया। इसलिए मैं आगे कुछ भी नहीं देख सका। मुझे नहीं पता कि इसके बाद क्या हुआ। मेरी कार 50-60 की रफ्तार में थी। रक्षित ने कहा कि मेरी गलती माफी लायक नहीं है। मैं उस परिवार से मिलना चाहता हूं। जिसके साथ मेरा एक्सीडेंट हुआ था। मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं। हालांकि सॉरी काफी नहीं है। मैंने जो गलती की है, माफी के लायक नहीं है। मैं जानता हूं कि उस परिवार ने क्या खोया है। यह कार मेरे दोस्त की है। मैं कार चला रहा था। उस समय वह नशे में नहीं था।

About NW-Editor

Check Also

मणिपुर में बड़ा हादसा: खाई में गिरी BSF की गाड़ी, 3 की मौत, 13 घायल

मणिपुर के सेनापति जिले में BSF जवानों को ले जा रही गाड़ी खाई में गिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *