Breaking News

“उपचुनावों में बदला समीकरण: राजस्थान में कांग्रेस की जीत, जुबली हिल्स पर बढ़त और पंजाब में AAP की कुर्सी सुरक्षित”

7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के रिजल्ट आने लगे हैं। कांग्रेस ने राजस्थान की अंता (बारां) सीट बीजेपी से छीन ली है। यहां से कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने बीजेपी के मोरपाल सुमन को 15,594 वोटों से हराया। वहीं तेलंगाना की जुबली हिल्स से भी कांग्रेस आगे चल रही है, ये सीट पहले पूर्व सीएम केसीआर की पार्टी बीआरएस के पास थी। इधर आप पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट बचाने में कामयाब रही है। यहां से हरमीत संधू चुनाव जीते हैं।

इसके अलावा मिजोरम के डम्पा से मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के डॉ. आर ललथंगलियाना और जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में बीजेपी उम्मीदवार देवयानी राणा चुनाव जीत गई हैं। उधर जम्मू-कश्मीर के बडगाम में महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी और ओडिशा की नुआपाड़ा में बीजेपी आगे चल रही है। वहीं झारखंड से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन बड़ी अंतर से पीछे चल रहे हैं।

 

About NW-Editor

Check Also

“दिल्ली ब्लास्ट पर J&K CM उमर अब्दुल्ला का बयान: कहा- हर कश्मीरी आतंकी नहीं, दोषियों को मिलनी चाहिए सख्त सजा”

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा कि जांच होती रहेगी, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *