बरेली के थाना प्रेमनगर की एक कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब चूल्हा ठीक करने के लिए घर बुलाया गया मिस्त्री आठ साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने लगा. बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने फौरन आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. प्रेमनगर में रहने वाली एक महिला ने बताया कि उनका गैस चूल्हा खराब हो गया था. उन्होंने मिस्त्री को फोन करके बुलाया. मिस्त्री आमिर शनिवार को ही घर पहुंच गया. उस वक्त घर में उनकी बूढ़ी सास और आठ साल की बेटी मौजूद थी. बाकी लोग बाहर गए हुए थे. मिस्त्री ने मौका देखकर बच्ची को बाथरूम में बुलाया और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की. जब बाकी लोग घर लौटे, तो वो चूल्हा ठीक होने की बात कहकर चुपचाप चला गया. जब बच्ची ने मां को सारी बात बताई तो वो सुनकर दंग रह गईं. बिना देर किए महिला ने सीधे प्रेमनगर थाने जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई. थाना इंचार्ज आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि आरोपी आमिर को अशरफ खां छावनी से गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूछताछ में आमिर ने खुद माना कि उसने पानी मांगने के बहाने बच्ची के साथ गलत हरकत की थी. रविवार दोपहर जब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी तो वो लंगड़ाता हुआ चल रहा था. पुलिस वालों को देखकर हाथ जोड़ने लगा और बोला कि माफ कर दो, अब सबको बहन मानूंगा. लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और कानूनी कार्रवाई पूरी की. आमिर पर अब सख्त धाराओं में केस दर्ज हो गया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. इस घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में खासा रोष है. लोग कह रहे हैं कि ऐसे आदमी को छोड़ना नहीं चाहिए. कई लोग ये भी कह रहे हैं कि जब भी कोई बाहर का आदमी घर बुलाया जाए, तो बच्चों को अकेला न छोड़ा जाए.