Breaking News

फतेहपुर अखिल भारतीय प्रजापति (कुंभकार) महासंघ ने सीएम को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर।    अखिल भारतीय प्रजापति (कुंभकार) महासंघ के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें इन लोगों ने राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति को एक ईमानदार सरल स्वभाव एवं निष्पक्ष जनसेविका बताया। इन लोगों ने कहा कि उनके कार्यकाल में महिलाओं की समस्याओं के निवारण हेतु अनेक जनसुनवाई शिविर आयोजित किए गए जहां जिले के कोने-कोने से महिलाएं अपनी फरियाद लेकर आती हैं और उन्हें सुलभ तरीके से न्याय प्राप्त होता है। अंजू प्रजापति ने सदैव निष्पक्षता ईमानदारी और नारी सशक्तिकरण की भावना से कार्य किया है। जिसके कारण प्रदेश के अनेक पीड़ित महिलाओं को राहत एवं न्याय मिला है। इन लोगों ने अंजू प्रजापति पर दर्ज किए गए मुकदमा तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाने की मांग किया। ज्ञापन देने वालों में अवधेश प्रजापति, महेश चंद्र प्रजापति, राजू प्रजापति, रमेश प्रजापति, गंगा प्रसाद प्रजापति, प्रशांत कुमार, अनुज कुमार, राम बहादुर, मनोज कुमार, संगीता प्रजापति सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

मतदाता पुनरीक्षण को लेकर कांग्रेस ने की अहम बैठक

– बूथ स्तर तक सतर्कता के साथ एसआईआर कराने के निर्देश – बैठक में भाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *