Breaking News

जयपुर में फरारी परेड: शाही अंदाज में ऑटो टूरिज्म को बढ़ावा

जयपुर में शुक्रवार को रफ्तार और शाही अंदाज का अनोखा देखने को मिला। ‘फरारी टूर राजस्थान’ के तहत दुनिया की सबसे लग्जरी और हाई-परफॉर्मेंस फरारी कारों का काफिला शहर में नजर आया। जिनकी कीमत 100 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।

लाल, पीली और सिल्वर रंग की फरारी कारें ऐसी लग रही थीं जैसे राजस्थान की शाही शान और इटली की इंजीनियरिंग एक साथ मिल गई हों। खास टूर में देश-विदेश के Ferraristas (फरारी प्रेमी) शामिल हुए, जो अपनी-अपनी फरारी लेकर राजस्थान की रॉयल सड़कों पर सफर कर रहे हैं।

फरारी की कारों की कीमत ₹3.76 करोड़ से शुरू होकर ₹10.50 करोड़ (एक्स-शोरूम) तक जाती है। फरारी रोमा, जिसकी कीमत ₹3.76 करोड़ है, एक लोकप्रिय मॉडल है। इसके अतिरिक्त, फरारी 296 जीटीबी (₹5.40 करोड़) और फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो (₹4.02 करोड़) भी काफी पसंद किए जाते हैं।

कार्यक्रम के दौरान फरारी इंडिया टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि फरारी प्रेमियों का परिवार एक बार फिर एकजुट हुआ है, इस बार राजस्थान की शाही गोद में। मारानेलो का दौड़ता हुआ घोड़ा अब भारत की शान और विरासत के बीच अपनी रफ्तार से गरिमा और गौरव की कहानी लिखेगा।

इवेंट के दौरान सड़कों पर जब फरारी का काफिला निकला, तो जयपुरवासी और पर्यटक दोनों ही कारों के साथ सेल्फी लेते और वीडियो बनाते नजर आए। जीटी, स्पाइडर, रोमा और Portofino जैसे प्रतिष्ठित मॉडल्स ने न सिर्फ ऑटोमोबाइल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि शहर की सड़कों को एक दिन के लिए ‘रेड कार्पेट रनवे’ में बदल दिया।

फरारी टूर राजस्थान का उद्देश्य भारत में लग्जरी कार संस्कृति और ऑटो टूरिज्म को बढ़ावा देना है। इस टूर के ज़रिए प्रतिभागी राजस्थान की समृद्ध विरासत, महलों और प्राकृतिक खूबसूरती का अनुभव करेंगे और साथ ही, सड़क पर फरारी की परफॉर्मेंस और स्टाइल का भी जश्न मनाएंगे।

About SaniyaFTP

Check Also

जयपुर-अजमेर हाईवे पर तांडव: 200 सिलेंडर बलास्ट, धमाकों से थर्राया इलाका, आग के गुबार दिखे 45 मिनट तक

जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार देर रात एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक को केमिकल से भरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *