पंजाब में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. राज्य के ज्यादातर जिले अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. नदियां अभी भी उफान पर हैं. बाढ़ में हजारों परिवार उजड़ गए, लाखों एकड़ फसल बर्बाद हो गई. हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटों में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसके चलते इस विनाशकारी बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई.
लुधियाना में मंगलवार को बाढ़ के कारण हुए हादसे में एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद बाढ़ प्रभावित 15 जिलों में मरने वालों की कुल संख्या 52 हो गई है. पठानकोट में तीन लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.