Breaking News

”पंजाब में बाढ़ की भयंकर तबाही: 2097 गांव प्रभावित, 52 मौतें, 5521 लोग 119 शिविरों में सुरक्षित”

पंजाब में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. राज्य के ज्यादातर जिले अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. नदियां अभी भी उफान पर हैं. बाढ़ में हजारों परिवार उजड़ गए, लाखों एकड़ फसल बर्बाद हो गई. हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटों में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसके चलते इस विनाशकारी बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई.

लुधियाना में मंगलवार को बाढ़ के कारण हुए हादसे में एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद बाढ़ प्रभावित 15 जिलों में मरने वालों की कुल संख्या 52 हो गई है. पठानकोट में तीन लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

पंजाब के राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि फिलहाल राज्य के 22 जिलों के 2097 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. इस भीषण बाढ़ में 1.91 लाख हेक्टेयर भूमि पर फैली फसलों को नुकसान हुआ है. बचाव कार्यों के बारे में बताते हुए मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 191 और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और अब तक कुल 23,206 लोगों को बचाया जा चुका है.

राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सेना ने लगभग 30 हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं, जबकि एनडीआरएफ की 18 टीमों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही बीएसएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी लोगों को सहायता दे रहीं हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल 119 राहत शिविर हैं, जिसमें 5,521 लोग शरण लिए हुए हैं.

पंजाब के 18 जिलों में 1,91,926.45 हेक्टेयर फसल क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है. ये आंकड़ा एक दिन पहले लगभग 1.84 लाख हेक्टेयर था. पंजाब सरकार बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए कई बड़े फैसले लिए है. पंजाब सरकार ने सोमवार को बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान के लिए 20,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

हालांकि, राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों के स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. राज्य की नदियों और बांध का जलस्तर घट रहा है. ब्यास नदी पर बने पोंग बांध का जलस्तर सोमवार को 1,390.74 फिट दर्ज किया गया,ये एक दिन पहले 1,392.20 फीट था. इसी तरह सतलज नदी पर बने भाखड़ा नांगल बांध का जल स्तर भी घटकर 1,677.2 फीट हो गया है, जोकि रविवार को 1,677.98 फुट था.

About NW-Editor

Check Also

मोहाली में ऑक्सीजन यूनिट में धमाका: जोरदार विस्फोट से लोगो की मौत, तीन घायल

पंजाब: मोहाली में बुधवार को एक ऑक्सीजन बनाने वाली यूनिट में हुए विस्फोट में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *