Breaking News

टैंकर की भीषण टक्कर, कार-पिकअप सवार 7 लोगों की मौत!

मध्य प्रदेश के धार जिले में बुधवार रात एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बदनावर-उज्जैन मार्ग पर ग्राम बामनसुता के पास रात करीब 11 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और पिकअप के परखच्चे उड़ गए, और सवार लोग भीतर ही फंस गए। रेस्क्यू ऑपरेशन में क्रेन की मदद ली गई ताकि शवों को बाहर निकाला जा सके। मौके पर ही 7 लोगों की जान चली गई, जबकि 3 घायलों को तुरंत बदनावर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें रतलाम रेफर कर दिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों में मंदसौर, रतलाम और जोधपुर के लोग शामिल हैं। पुलिस अभी भी सभी की पहचान की पुष्टि कर रही है। बताया जा रहा है कि ये सभी अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे जब यह दर्दनाक हादसा हुआ।

हादसे की सूचना मिलते ही बदनावर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शुरुआती जांच में टैंकर चालक की लापरवाही हादसे की वजह मानी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने क्रेन की मदद से हटवाया। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की गति नियंत्रण को लेकर सवाल खड़े कर रही है। प्रशासन अब इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

About NW-Editor

Check Also

इंदौर मे पेट्रोल डालकर लगाई प्रिंसिपल को आग आखिर क्यों…

    इंदौर में पेट्रोल डालकर जलाई गई BM फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *