बंद कमरे में झगड़ा, फिर फांसी और दीवार पर खून से लिखा ‘M+S’!

 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से अजब-गजब और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां 19 साल की युवती का पिछले एक साल से शादीशुदा महिला से अफेयर चल रहा था. शुक्रवार को वो महिला उसके घर आई. दोनों के बीच तीखी बहस हुई फिर शादीशुदा महिला वहां से चली गई. एक घंटे बाद पिता ने देखा कि उनकी बेटी ने फंदा लगाकर जान दे दी है. इस मामले में पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.  मरने से पहले युवती ने दीवार पर खून से एक कोड वर्ड भी लिखा था. ये कोड वर्ड था- M+S. जांच में पता चला M+S युवती और महिला ने नाम का पहला अक्षर है. मामला तेलीबाग इलाके का है. युवती के पिता की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं.

पीजीआई थाने के अतिरिक्त इंस्पेक्टर विनोद पांडेय ने बताया कि एक साल से दोनों की नजदीकियां थीं. युवती के परिवार वाले विरोध करते तो दोनों झगड़ती थीं. युवती के पिता ने विवाहित महिला पर आरोप लगाए हैं. पुलिस आरोपों की जांच कर रही है. युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि दोपहर में महिला उनके घर आई थी. इसके बाद बेटी के रूम में चली गई. रूम अंदर से बंद हो गया. दोनों आपस में बातचीत कर रही थीं. कुछ देर बाद तेज-तेज बातचीत करने की आवाजें आने लगीं. दोनों में कभी कभार ऐसे ही बातचीत होती थी, इसलिए किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया.

इसके बाद विवाहित महिला चली गई. उसके जाने के करीब घंटे भर बाद तक बेटी कमरे से नहीं निकली. वह कमरे में पहुंचे तो बेटी का शव फंदे पर लटका था. फिर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती के पिता ने मौखिक आरोप लगाए हैं. अभी तक उन्होंने कोई तहरीर नहीं दी है. युवती के पिता ने बताया कि वह महिला को ठीक से जानते नहीं हैं पर वह बेटी के पास आती रहती थी. बेटी भी उसके साथ जाती थी. दोनों कई बार एक-दो हफ्ते घर से बाहर साथ रहती थीं. साथ रहने का कई बार विरोध किया था. पीड़ित पिता के मुताबिक- दोनों की नजदीकियां आपस में बढ़ती देख उन्होंने कई बार पुलिस से मदद मांगी थी. पुलिस से कहा था कि दोनों को बुलाकर डांटे और यह सब बंद कराएं, लेकिन उसने महिला का हवाला देते हुए कोई सुनवाई नहीं की. यह कहकर लौटा देते थे कि खुद अपनी समस्या का समाधान करो.

About NW-Editor

Check Also

खरीदारी का ठिकाना बना हैवानियत का अड्डा, लुलु मॉल में युवती से रेप और ब्लैकमेलिंग का खुलासा

  लखनऊ: राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित लुलु मॉल एक बार फिर विवादों में​ घिर गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *