उज्जैन। विराट नगर में दोस्तों के साथ मोबाइल पर गेम खेल रहे युवक पर तीन बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर उसे घायल कर दिया। उसे परिजन ने चरक अस्पताल में भर्ती कराया है। विराट नगर में रहने वाले गोलू पिता तस्मीनुद्दीन ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ रात 11 बजे एकता नगर में बैठकर मोबाइल पर सीज फायर गेम खेल रहा था तभी वहां छोटू, गोलू, अरबाज काला पहुंचे।
उन्होंने आवाज देकर बुलाया और गाली गलौज करते हुए चाकुओं से हमला शुरू कर दिया। गोलू को हमले में पांच चाकू लगे। उसने बताया कि वह मजदूरी करता है और हमलावरों से उसका पहले से कोई विवाद नहीं था। इधर एकता नगर निवासी गोलू पिता सोहेल भी घायल हालत में उपचार के लिए चरक अस्पताल पहुंचा और प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से भाग गया।