बांदा। जनपद में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति एवं उनकी टीम के द्वारा गौ माता की एक प्रतिमा को शहर के किसी एक चौराहे पर स्थापित करने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा है और इस पर कार्यवाही की अपेक्षा की है। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया/मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में से एक गौवंश की सेवा एवं सुरक्षा है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश भर में गौवंशो के हितों के मद्देनजर एवं उनकी समुचित व्यवस्था मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया गया है लेकिन काफी सारे लोगों में जागरूकता का अभाव है तथा विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा लगातार ही गौशालाओं की व्यवस्थाओं एवं उनके रख – रखाव तथा खाने – पीने के लिए उचित प्रबंधों को देखते हुए लगातार कार्य किया जा रहा है और आम जनमानस को भी गौवंश के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।आगे बताया गया कि गौवंश को हिंदू धर्म में गौ माता भी कहा जाता है जिसके लिए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौवंश की व्यवस्था सुधारने में अथक प्रयास कर रहे हैं और उनकी स्थिति में सुधार करने हेतु निर्देशित करते हैं। ज्ञापन के माध्यम से मांग/अनुरोध किया गया है कि बांदा नगर के प्रमुख चौराहों में से किसी एक में गौ माता की प्रतिमा स्थापित की जाए जिससे लोगों में जागरूकता उत्पन्न होगी साथ ही गौ माता के लिए आदर बढ़ेगा एवं गौवंश की स्थिति में भी सुधार होने में लाभप्रद सिद्ध होगा। इस दौरान ज्ञापन सौंपने में जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति एवं उनके अन्य साथीगण लोग मौजूद रहे।
