रांची में चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला चौक के रहने वाले एक लड़के ने अपने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी युवक का नाम मो अरमान है. पुलिस के मुताबिक, उसने मां के लगभग 4 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए थे. इधर, अरमान के परिजन ने लोअर बाजार थाने में घर में हुई चोरी मामले को लेकर केस दर्ज कराया.
पुलिस ने संदेह के आधार अरमान को हिरासत में लेते हुए कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. अरमान के दोस्त, जिनमें हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले असरलान अंसारी, मो कैफ अहमद , मो ओवैस आलम और हसनैन शामिल हैं, चारों ने उससे जेवर ले लिया और बेच दिया. लेकिन पैसे अरमान को देने के बजाय खुद ही रख लिए. पैसे लेकर कैफे और हसनैन कोलकाता फरार हो गए. जब पैसे खत्म हो गए तो रांची लौट आए.
लोअर बाजार थाने में चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी. पुलिस ने घर के ही बेटे मो अरमान समेत उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें कैफ , ओवैस आलम, हसनैन और अरसलान अंसारी शामिल हैं. इनके पास से 14,000 रुपए बरामद हुए हैं.