फतेहपुर। जिला बार एसोसिएशन के सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज अनमोल पाल ने भाग लिया। इस दौरान फाग की टीम ने फाग गीत गाए तो कई अधिवक्ताओं ने भी होली के गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एशोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे ने किया तो वहीं संचालन जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह गौतम ने किया। इस दौरान अबीर, गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी गई तो वही फूलों की वर्षा करके होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुझिया, पापड़ के साथ ठंडाई का इंतजाम किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह उर्फ जालिम, धर्मेंद्र मिश्रा, महेश कांत त्रिपाठी, आशीष गौड़, संतोष कुमारी शुक्ला, ललित मिश्रा, महेंद्र सिंह परिहार, कल्याण देव, अजीत सिंह राठौड़, देवेंद्र सिंह गौतम, दीपक बाजपेई, वागीश श्रीवास्तव, अभिषेक रायजादा, माया गौतम, रचदीपा श्रीवास्तव सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
