फतेहपुर। शहर के तामेश्वर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया तो वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल भंडारे में पहुंचे और लोगों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दिया। वही भंडारे का आयोजन कर रहे रामचंद्र ने बताया की नव वर्ष के उपलक्ष्य में तामेश्वर मंदिर में उन्होंने भंडारे का आयोजन किया है और अगर भगवान शंकर की प्रेरणा रही तो वह हर वर्ष इसी प्रकार भंडारे का आयोजन करते रहेंगे। इस अवसर पर दिनभर भंडारा में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रमेश चंद्र उमराव, आयुष कुमार, पीयूष कुमार, सुशील उमराव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
News Wani