बलरामपुर : जिले के पचपेड़वा इलाके में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां अस्पताल के आईसीयू में भर्ती महिला के साथ कंपाउंडर ने दुष्कर्म किया. कंपाउंडर ने रेप से पहले महिला को बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया. कुछ घंटे बाद होश में आने पर महिला को इस कुकृत्य की जानकारी हुई. आरोपी ने आईसीयू से पहले ही महिला के परिजनों को बाहर निकाल दिया था. महिला के शोर मचाने पर परिजन पहुंचे. इसके बाद पीड़ित थाने पहुंची और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने अस्पताल के फुटेज निकाले तो घटना की पुष्टि हो गई. इसके बाद पुलिस ने अस्पताल कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि गैसड़ी क्षेत्र की एक महिला सीने में दर्द की शिकायत लेकर इलाज कराने पचपेड़वा थाना क्षेत्र के विमला विक्रम अस्पताल में पहुंची थी. उसकी हालत को देखते हुए ICU में भर्ती कर लिया गया. घटना शुक्रवार रात की है. बताते हैं कि महिला के साथ उसके परिजन भी थे. इस बीच अस्पताल में कंपाउंडर योगेश पांडेय पहुंचा और परिजनों को आईसीयू से बाहर कर दिया. इसके बाद इलाज के नाम पर महिला को बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया. जब महिला बेहोश हो गई तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. बलरामपुर एसपी विकास कुमार के मुताबिक, आईसीयू में पर्दे के पास कैमरा भी लगा था. रेप की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. भोर में करीब 4 बजे जब महिला को होश आया तो उसने अपने कपड़े अस्त-व्यस्त पाए. उसके बुलाने पर परिजन भी पहुंच गए. उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी. शर्मिंदगी के कारण कुछ घंटों तक तो पीड़ित कुछ नहीं बोल पाई, आखिरकार उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस के पास जाने की हिम्मत जुटाई. शनिवार को महिला पुलिस के पास पहुंची और आपबीती सुनाई.
एसपी के मुताबिक, पुलिस सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची और छानबीन की. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से घटना की पुष्टि हो गई. इसके साथ ही घटना वाली रात अस्पताल में मौजूद महिला कर्मी के भी बयान लिए गए हैं. पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपी योगेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. एसपी ने कहा कि आरोपी को कोर्ट के माध्यम से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.