Breaking News

केपीएल टूर्नामेंट में हंक एलेवन 62 रन से विजेता घोषित

 

जहानाबाद, फतेहपुर। विकास खंड देवमई के अंतर्गत कृपालपुर बिंधा गांव में चल रहे केपीएल सीजन-3 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को फाइनल मैच खेला गया। जिस पर हंक एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब भैरमपुर के बीच फाइनल मुकाबला देखा गया फाइनल मुकाबले में हर्षित व उदय की आतिशी पारी के बदौलत हंक एलेवन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए जिस पर स्टार क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी रनों के लिए संघर्ष करते रहें हंक इलेवन के गेंदबाज उम्दा प्रदर्शन किया जिससे स्टार क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रजनीकांत 29 रन तथा चंद्रभान 23 रन अनमोल 26 रन बनाए पूरी टीम 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हंक एलेवन 62 रन से विजेता घोषित की गई। हंक एलेवन खिलाड़ी हर्षित कुमार ऑलराउंड प्रदर्शन के बदौलत मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल किया। कमेटी के आयोजन ग्राम प्रधान रमेश कुमार, आयोजक दिनेश कुमार, बाबू सिंह, संजीव कुमार, रमेंद्र, सत्य प्रकाश, मनोज, अंकित कुमार, अमित, शिवबीर, सोनू फौजी, चंद्रभान, भूरा सिंह, सर्वेश तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे वहीं चौंपियन टीम ट्रॉफी के साथ-साथ ग्यारह हजार रुपए का नगद पुरस्कार कमेटी द्वारा दिया गया। ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरीके के आयोजन से युवाओं की प्रतिभा में निखार आता है।

About NW-Editor

Check Also

बिजली अव्यवस्था से नाराज होकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

– अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने जताई नाराजगी फतेहपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *