सूडान के दक्षिणी कोर्डोफान इलाके में संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक इमारत पर बड़ा हमला हुआ है. इस हमले में कम से कम 6 संयुक्त राष्ट्र के पीसकीपर्स मारे गए हैं. यह 6 पीसकीपर्स बांग्लादेश के नागरिक हैं. साथ ही हमले में 6 पीसकीपर्स घायल भी हुए हैं. ढाका ने इस हमले की निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र अंतरिम सुरक्षा बल (यूएनआईएसएफए) ने कहा कि दक्षिणी कोर्डोफान प्रांत की राजधानी कादुगली में उनके कैंप पर ड्रोन हमले में 6 सैनिक मारे गए और 6 अन्य घायल हुए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है.यूएनआईएसएफए के अनुसार, सभी पीड़ित बांग्लादेश से थे. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा, यह अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत युद्ध अपराध की कैटेगरी में आ सकता है. उन्होंने आगे कहा, दक्षिणी कोर्डोफान में आज पीसकीपर्स पर हुआ ऐसा हमला किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता. इसके लिए जवाबदेही तय की जानी होगी.
बांग्लादेश ने की हमले की निंदा
बांग्लादेश के अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने एक बयान में कहा कि वो इस हमले से दुखी हैं. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध किया कि उनके देश के कर्मियों को जरूरी आपातकालीन सहायता दी जाए. यूनुस ने कहा, बांग्लादेश की सरकार इस मुश्किल समय में परिवारों के साथ खड़ी रहेगी. ढाका के विदेश मंत्रालय ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की.
UN की इमारत पर ड्रोन से हुआ हमला
संयुक्त राष्ट्र पीसकीपर्स अबीई में तैनात हैं, जो सूडान और दक्षिण सूडान के बीच विवादित क्षेत्र है. एक मेडिकल सूत्र ने एएफपी को बताया कि कादुगली में संयुक्त राष्ट्र सुविधा पर हुए हमले में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और गवाहों का कहना था कि वो यूएन कर्मचारी थे. उन्होंने आगे कहा, जब वो भवन के अंदर थे, तो यूएन मुख्यालय पर बमबारी में 6 लोग मारे गए, गवाहों ने बताया कि यूएन सुविधा पर ड्रोन से हमला किया गया था.
सूडानी सेना ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आग जलती दिखाई दे रही थी और यूएनआईएसएफए बेस से धुआं उठ रहा था.
सरकार ने RSF पर लगाया आरोप
पोर्ट सूडान में स्थित सेना-संगठित सरकार ने इस हमले की निंदा करते हुए पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) पर हमले के पीछे होने का आरोप लगाय. हालांकि, इसी के बाद RSF की ओर से भी बयान सामने आया. RSF ने टेलीग्राम पर जारी एक बयान में कहा कि वो कादुगली में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय को लक्षित किए गए हवाई हमले और हमारे बलों पर ड्रोन के माध्यम से पीछे होने के झूठे आरोपों को अस्वीकार करता है.
डेढ़ साल से इलाके में घेराबंदी
कादुगली लगभग डेढ़ साल से घेराबंदी में है. कादुगली इस समय गंभीर मानवीय स्थितियों का सामना कर रहा है. नवंबर की शुरुआत में यहां अकाल घोषित किया गया था. यह शहर बड़े कोर्डोफान क्षेत्र में मौजूद है. यह एक बड़ा कृषि क्षेत्र है जो 3 राज्यों में बंटा हुआ है. यह रणनीतिक रूप से पश्चिम RSF के कंट्रोल वाले दारफुर और उत्तर, पूर्व और केंद्र में सेना के कब्जे वाले क्षेत्रों के बीच मौजूद है.
RSF अप्रैल 2023 से सेना के साथ युद्ध में है और इस उपजाऊ क्षेत्र में अपने लड़ाके, ड्रोन और सहयोगी मिलिशियाओं को तैनात किया है. पिछले हफ्ते भी अटैक हुआ. संयुक्त राष्ट्र की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया, साउथ कोर्डोफान के कालोगी में एक किंडरगार्टन और अस्पताल पर हमलों में 114 लोग मारे गए, जिनमें 63 बच्चे शामिल थे. सुडान का युद्ध अब तक लाखों लोगों को विस्थापित कर चुका है, कई हजारों लोगों की मौत हो चुकी है.
News Wani
