उत्तराखंड के नैनीताल में पुलिस ने एक मुस्लिम युवक को हिरासत में लिया है. वो देर रात तीन लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था. लोगों ने जैसे ही चारों को देखा तो उन्होंने युवक की धुनाई कर डाली. युवक जान बचाने के लिए दौड़ने लगा. मगर लोगों ने उसे दोबारा पकड़ लिया. फिर दोबारा उसकी पिटाई कर डाली. चार घंटे तक ये हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.
बाद में पुलिस को सूचना दी गई. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और युवतियों से पूछताछ की. तनावपूर्ण हालत के बीच कई थानों की पुलिस फोर्स को घटनास्थल पर तैनात किया गया. आरोपी के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज की गई है.