हरिओम हत्याकांड : पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस लामबंद, गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक भी आया साथ

फतेहपुर: बुधवार को कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव तथा पूर्व विधायक सतना नीलांशु चतुर्वेदी और राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल फतेहपुर पहुंचे इससे पहले उनके जनपद आगमन पर गाज़ीपुर कस्बे में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमलता पटेल कांग्रेस की पू. विधानसभा प्रत्याशी गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष ने अभिवादन कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया रायबरेली मॉब लांचिंग में पीड़ित परिजनों से दोनों राष्ट्रीय सचिव मिले और सांत्वना व्यक्त की तथा न्याय का भरोसा दिलाया इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष अजय राय तथा कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर न्याय दिलाने हेतु पूरे दमखम के साथ लड़ाई लड़ने का दिला चुका

भरोसा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर लगातार पीड़ित परिजनों को न्याय के लिए कांग्रेस पार्टी खड़ी दिखाई दे रही है उसी क्रम मेंबुधवार को कांग्रेस के दो राष्ट्रीय सचिव भी शामिल हुए | गाज़ीपुर कस्बे में महिला जिला अध्यक्ष ने महिला पदाधिकारियों के साथ अभिवादन किया साथ ही अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि घटना बेहद दुःखद है पीड़ित परिजनों को त्वरित न्याय मिलना ही चाहिए जिसके लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तत्पर है और इस न्याय की लड़ाई में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक जन संगठन भी हर क़दम पर साथ है |

About Rizvi Rizvi

Check Also

-अगर मतदाता घर पर न मिले तो दी जाएगी नोटिस

– उसके बाद मतदाता सूची से किए जाएंगे बाहर मतदाताओं को फार्म देते बीएलओ। खागा, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *