तेलंगाना: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब SLBC (श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल) टनल परियोजना का एक हिस्सा ढह गया. इस दुर्घटना में 6 मजदूर सुरंग के भीतर फंस गए, जबकि हादसा सुरंग के प्रवेश बिंदु से करीब 14 किमी अंदर हुआ. सूत्रों के अनुसार, टनल की छत का तीन मीटर लंबा हिस्सा गिर गया, जिससे यह हादसा हुआ. गौरतलब है कि इस टनल परियोजना का काम कुछ समय से रुका हुआ था, लेकिन चार दिन पहले ही इसे फिर से शुरू किया गया था.
नागरकुरनूल जिले के एसपी, वैभव गायकवाड़ ने बताया कि हादसे के वक्त मौके पर कुल 50 मजदूर मौजूद थे. इनमें से 43 मजदूर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि छह अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में सिंचाई विभाग की दो टीमों ने सुरंग के भीतर जाकर स्थिति का जायजा लिया है और फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.
तेलंगाना के सीएम ने जताया दुख- तेलंगाना के मुख्यमंत्री, रेवंत रेड्डी ने इस दुखद हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है. जिला कलेक्टर, एसपी, अग्निशमन विभाग, और सिंचाई विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
सिंचाई विभाग की टीम भी पहुंची- केंद्रीय कोयला मंत्री, जी किशन रेड्डी ने भी हादसे के कारणों की जानकारी ली और अधिकारियों को फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकालने का आदेश दिया है. सिंचाई मंत्री, एन उत्तम कुमार और उनके विभाग के अन्य अधिकारी भी विशेष हेलिकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचे हैं और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है, और प्रशासन इस स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है.