रायबरेली: जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के आनापुर गांव में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के एक 68 वर्षीय वृद्ध ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। वृद्ध की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित वृद्ध का नाम रामलाल (बदला हुआ नाम) है, जो मानसिक रूप से कुछ समय से परेशान चल रहे थे। हालांकि, आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और परिजनों से पूछताछ कर रही है। लालगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि “वृद्ध द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या के प्रयास की सूचना मिली है। जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।”
ग्रामीणों के अनुसार, वृद्ध सामान्य तौर पर शांत स्वभाव के थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह चिंतित नजर आ रहे थे। पुलिस आत्महत्या के प्रयास के पीछे पारिवारिक या मानसिक कारणों की भी पड़ताल कर रही है।