Breaking News

लखनऊ के लाल की अंतरिक्ष में छलांग – देश को मिला नया स्पेस हीरो!

– सी.एम.एस. में ‘व्योमोत्सव’ के साथ मनाया गया ऐतिहासिक क्षण, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला हुए अंतरिक्ष के लिए रवाना

लखनऊ: आज का दिन लखनऊ के लिए गर्व और प्रेरणा का प्रतीक बन गया। जैसे ही भारतीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे स्पेसएक्स फाल्कन-9 रॉकेट ने अमेरिका के फ्लोरिडा से अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरी, सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सी.एम.एस.), कानपुर रोड कैम्पस स्थित वर्ल्ड यूनिटी कन्वेंशन सेंटर (WUCC) तालियों, खुशी के आंसुओं और जयघोष से गूंज उठा। यह ऐतिहासिक पल था, जब सी.एम.एस. के पूर्व छात्र और भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु “शुक्स” शुक्ला AXIOM-4 अंतरिक्ष मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हुए। इस विशेष अवसर को चिरस्मरणीय बनाने के लिए विद्यालय ने भव्य ‘व्योमोत्सव’ का आयोजन किया, जिसने पूरे परिसर को एक जीवंत मिनी स्पेस सेंटर में बदल दिया। इस आयोजन में शुभांशु शुक्ला के माता-पिता, बहनें, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, शिक्षकगण, गणमान्य अतिथि और हजारों छात्र उपस्थित रहे।

 

About NW-Editor

Check Also

ऑनलाइन गेम की सनक में माँ की हत्या: लखनऊ से फरार हुआ बेटा, फतेहपुर से हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन गेम की लत ने एक परिवार को तबाह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *