फतेहपुर। गंगा बचाओ सेवा समिति द्वारा मवईया स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कराने के लिए बस द्वारा ले जाया जाएगा। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने समिति के पदाधिकारियो के साथ आज वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को आमंत्रण पत्र, अक्षत, गंगाजल व मिष्ठान लेकर उनके पास पहुंचे और आमंत्रण पत्र वितरित किया। वृद्धाश्रम की प्रबंधक नीतू वर्मा को आमंत्रण पत्र अक्षत एवं गंगाजल देकर सभी बुजुर्गों को महाकुंभ ले जाने का आग्रह किया। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि 24 फरवरी को बस के द्वारा इन सभी वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को वह महाकुंभ स्नान के लिए ले जाएंगे और फिर उन्हें स्नान कराने के बाद गंतव्य स्थान पर छोड़ेंगे। यह आमंत्रण पत्र जैसे ही वृद्ध जनों को मिला उनके चेहरे की खुशी देखते बन रही थी क्योंकि जहां महाकुंभ में स्नान करने वालों का प्रयागराज में तांता लगा है वही इस वृद्धश्रम में रहने वाले लोग यह सोच भी नहीं पा रहे थे कि शायद उनको भी कोई स्नान कराने की सोचेगा और जब गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने उन्हें आमंत्रण पत्र दिया कि उन्हें 24 फरवरी को प्रयागराज चलना है तो जैसे उनकी मन की मुराद पूरी हो गई हो और वह सब खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर सुरेंद्र पाठक, सिद्धार्थ दीक्षित, विवेक श्रीवास्तव, अशोक यादव लेखाकार, वीरेन्द्र साहू भी मौजूद रहे।
